ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचेंगे PM मोदी, 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 26-27 मई को गुजरात दौरे पर रहेंगे जहां पर वह तीन जिलों - गांधीनगर, कच्छ और दाहोद - में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मई को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे ₹50,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री का गुजरात में पहला सार्वजनिक दौरा होगा.


धानमंत्री सबसे पहले 26 मई को सुबह 10:30 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां 30,000 से अधिक महिलाएं उनका पारंपरिक स्वागत करेंगी. इसके बाद वे दाहोद पहुंचेंगे, जहां ₹20,000 करोड की लागत से बने रेलवे उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और 9000 HP लोकोमोटिव इंजन को को समर्पित करेंगे. इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ेंःआदमपुर एयरबेस में पीएम नरेंद्र मोदी, पीछे S-400... और ध्वस्त हो गई पाकिस्तानी झूठ की 7 'मिसाइलें'


रेल कारखाने से बनेंगे 1200 इंजन


दाहोद स्थित इस रेल कारखाने में अगले 10 वर्षों में करीब 1,200 इंजन बनाए जाएंगे. यह परियोजना PPP मॉडल पर आधारित है और इससे दाहोद व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इन इंजनों पर "दाहोद द्वारा निर्मित" लिखा जाएगा और इन्हें देश-विदेश में निर्यात करने की योजना है.


सके बाद, प्रधानमंत्री कच्छ के भुज में जनसभा को संबोधित करेंगे और कंडला पोर्ट, पावर ग्रिड और जेटको से जुड़ी परियोजनाओं का ₹40,000 करोड़ से अधिक की लागत से शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जनसभा के बाद वे मां आशापुरा के मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे.


रेलवे द्वारा निर्मित 9000 HP के 6-एक्सल इलेक्ट्रिक इंजन की औसत गति 75 किमी/घंटा होग इंजनों का रखरखाव खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), रायपुर (छत्तीसगढ़) और पुणे (महाराष्ट्र) के डिपो में किया जाएगा. इस परियोजना में विदेशी कंपनियों के साथ-साथ देश की छोटी-बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों को भी आपूर्ति का अवसर मिलेगा.


यह भी पढ़ें: IPL 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 'पाकिस्तान' ने दी बम से उड़ाने की धमकी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद GCA को आया ईमेल



Popular posts from this blog

Operation Sindoor: पाकिस्तान को लेकर भारत और तुर्की के बिगड़े संबंध, इस्तांबुल में फंसे 500 के करीब गुजराती, जानें वजह

गुजरात को बड़ी सौगात, दाहोद में 9000HP का पहला लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित करेंगे PM मोदी